बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 फरवरी। उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा निवासी 03 शातिर चोर आए पकड़ में आए, आरोपियों से 25 कपड़ों से भरा चोरी का बैग बरामद किया। साथ ही 8 मोबाइल एवं नगदी भी बरामद किया।
बैग एवं कपड़ों के वास्तविक मालिकों का पता कर, सामान किया जा रहा है उनके सुपुर्द किया गया। विगत 31 जनवरी से 7 फरवरी तक थाना सिमगा क्षेत्र अंतर्गत कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में संत समागम समारोह माघ मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मेला कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण श्री प्रकाश मुनि नाम साहब का दर्शन करने एवं सभा में भाग लेने आते हैं।
इसके अतिरिक्त हर दिन चौका आरती एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होते रहता है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है। दामाखेड़ा मेला में समुचित सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन, सचिंद्र चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। संपूर्ण मेला परिसर में थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा समुचित सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त ग्राम दामाखेड़ा रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे से लगा हुआ, जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात का दबाव काफी बढ़ जाता है। इस दबाव को दूर करने एवं संपूर्ण नेशनल हाईवे में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने का कार्य अमृत कुजुरपुलिस अधीक्षक यातायात एवं निरीक्षक नरेश चौहानएवं यातायात बल की टीम द्वारा कुशलतापूर्वक संपादित किया जा रहा है। मेला प्रांगण में संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों एवं चोर गिरोह पर सतत निगरानी व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ सादी वर्दी में भी पुलिस बल तैनात किया गया है, जोकि निरंतर मेला परिसर में लोगों पर सतत् निगाह रख रही है। मेला के दौरान एक विशेष प्रकार की रिपोर्ट बार-बार प्राप्त हो रही थी, कि प्रवचन स्थल से लगे हुए दयासागर तालाब में स्नान करने अथवा अन्य कार्यों के लिए जाने के दौरान लोगों के कपड़े, बैग, मोबाइल, पैसे आदि चोरी कर लिया जा रहा है।
यह रिपोर्ट लगातार प्राप्त हो रही थी तथा चोरी की घटना अधिकतर सुबह के समय ही हो रही थी। इस प्रकार की शिकायत को दूर करने एवं आरोपियों को पकडऩा पुलिस के लिए एक प्रकार से चुनौती बनता जा रहा था, इस चुनौती को दूर करने एवं संदिग्ध आरोपियों की धरपकड़ के लिए सादी वर्दी में पुलिस टीम द्वारा दयासागर तालाब एवं इसके आसपास सुबह 4 बजे से ही आने जाने वाले लोगों पर सतत निगाह रखना प्रारंभ किया गया।
इसका सुखद परिणाम 3 फरवरी को देखने को मिला, जब पुलिस टीम ने दयासागर तालाब में स्नान करने आए लोगों के पैसे, मोबाइल, कपड़े बैग चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के जिला गोंडा निवासी 3 अंतरराज्यीय चोरों को पकड़ा। कपड़े, सामान की देखरेख करने वाला कोई नहीं होता था। तब मौका पाकर यह चोर उनके कपड़े, बैग पार कर देते थे।