रायपुर
नियमितीकरण शिविर में 90 को नोटिस
05-Feb-2023 3:47 PM

रायपुर, 5फरवरी। जोन क्रमांक 6 के नगर निवेश विभाग ने रविवार को वार्ड क्रमांक 61 के बंजारी नगर और वार्ड क्रमांक 58 के विवेकानंद नगर में नियमितीकरण शिविर लगाया। बंजारी नगर शिविर स्थल में 40 भवन स्वामियों को नियमितीकरण करवाने की नोटिस दी गयी। शिविर में 22 आवेदन नियमितीकरण के लिए प्राप्त हुए, वहीं विवेकानंद नगर शिविर स्थल में 50 भवन स्वामियों को नियमितीकरण करवाने हेतु नोटिस दी गयी. शिविर स्थल पर 25 आवेदन नियमितीकरण करवाने प्राप्त हुए।इस दौरान जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल कार्यपालन अभियन्ता हरेन्द्र साहू, उप अभियन्ता नगर निवेश विभाग सुश्री मेघा साहू एवं सम्बंधित अभियन्ता, कर्मचारी उपस्थित रहे।
कल 6 फरवरी को निगम जोन 6 के टैगोर नगर और चौरसिया कॉलोनी क्षेत्र में नियमितीकरण शिविर लगाया जायेगा।