बेमेतरा
जिपं सीईओ ने किया राखी गौठान का मुआयना
05-Feb-2023 4:13 PM

बेमेतरा, 5 फरवरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कमलेश मंडावी द्वारा शनिवार को विकासखण्ड साजा के गाम राखी के ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) गौठान का मुआयना किया गया।
इस दौरान उन्होंने रीपा अंतर्गत चल रहे अधोसंरचना कार्य की विस्तृत जानकारी ली तथा समस्त कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में बायोगैस संयंत्र का अवलोकन किया एवं उन्नति केला तना रेशा उत्पादन समिति की महिलाओं से मिलकर बुनाई के बारे में तकनीकी जानकारी ली तथा बुनाई लूम में स्वयं हाथ आजमाकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी साजा विश्वास राव मस्के, तहसीलदार साजा एवं महिला समूह की सदस्य मीरा, सविता आदि उपस्थित थे।