राजनांदगांव

पंचायतों के विकास कार्यों की कलेक्टर ने समीक्षा
05-Feb-2023 4:32 PM
पंचायतों के विकास कार्यों की कलेक्टर ने समीक्षा

अधिकारियों ने प्रस्तुत किया फीडबैक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को योजनाओं के क्रियान्वयन और जमीनी स्तर पर हकीकत जानने जिला अधिकारियों की टीम ने राजनांदगांव के ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। अधिकारियों ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, सेवाओं, कार्यक्रम की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। कलेक्टर के निर्देशन में हर सप्ताह अधिकारियों द्वारा किसी एक जनपद पंचायत के ग्रामों में जाकर योजनाओं की बारीकी से परीक्षण, निरीक्षण किया जा रहा है। इससे जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन में काफी सुधार हो रहा है। लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल रहा है। कलेक्टर की नई व्यवस्था के चलते परिवर्तन हो रहा है। वे लगातार योजनाओं के क्रियान्वयन पर पैनीनजर रखे हुए हैं, साथ ही सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक काम करने निर्देशित किया गया है।

अधिकारियों ने राजनांदगांव के ग्राम पंचायतों में जाकर विकास कार्यों की जांच पड़ताल की। अधिकारियों ने योजनाओं से रूबरू होकर कलेक्टर के समक्ष फीडबैक प्रस्तुत किया। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट कार्ड के आधार पर उन्होंने जहां योजनाओं के क्रियान्वयन में कमी पाई गई है, उन्हें दुरूस्त कर योजनाओं के सफलता पूर्वक संचालन कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही रणनीति तैयार की है। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के विकास व कल्याण के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि यदि हम प्रारंभिक स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे की स्वास्थ्य और शिक्षा को मजबूत कर लेते हैं तो एक बच्चे के पूरी जिंदगी संवर जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों की जवाबदारी है कि वे ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों, योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की वास्तविक स्थिति का आंकलन सतत रूप से करें। उन्होंने कहा कि इससे व्यवस्था में सुधार होने के साथ ही मजबूती से लोगों को लाभ दिलाने में मददगार साबित होगा। साथ ही जहां योजनाओं में कमी अथवा योजना में क्रियान्वयन में बाधा आ रही हो, उसे दूर करने में मदद मिलेगा।

कलेक्टर ने जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से एक-एक कर ग्राम पंचायतों की विकास कार्यों को जाना। उन्होंने फीडबैक के आधार पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news