धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 फरवरी। माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज रूद्री सहित देवपुर के डोंगेश्वर एवं अन्य नदी तटों पर मेला लगा। महिला एवं पुरुषों के अलावा बच्चे घाट किनारे स्नान करने पहुंचे। महानदी में डुबकी लगाने श्रद्धालु सुबह ही घर से निकल गए। स्नान पश्चात मंदिर में पूजा-अर्चना करने श्रद्धालुओं का तांता लग गया। श्रद्धालुओं को कतार में खड़े होकर भोलेनाथ का दर्शन करना पड़ा।
रूद्री के रूद्रेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ की पूजा के बाद मंदिर परिसर के सामने आंगादेव की पूजा-अर्चना हुई। इसके बाद आधे घंटे तक यहां पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर भक्त झूमते रहे। इसे देखने लोगों की भीड़ लगी रही।
पुलिस की रही सुरक्षा व्यवस्था
मेले में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। मेला के तीन दिन पूर्व ही रूद्रेश्वर घाट के पास दुकानों के पास पुलिस ने व्यवस्था बनानी शुरू कर दी थी। रूद्रेश्वर घाट के पास गहरे पानी में नहाने से यहां किसी न किसी के डूबने की घटना आती ही रहती है। चौक-चौराहों पर तैनात जवानों ने भीड़ को नियंत्रित पहले ही दोपहिया वाहन चालकों को रोक दिया था।
मेला देखने दूर-दूर से पहुंचे लोग
रूद्री का मेला अंचल में काफी प्रसिद्ध है। मेला का आनंद लेने शहर के अलावा आसपास के गांव कोलियारी, करेठा, खरेंगा, गंगरेल, भटगांव, सोरम, नवागांव, बेलतरा, मुजगहन, लोहरसी, रत्नाबांधा, पोटियाडीह, श्यामतराई, शंकरदाह, अर्जुनी, डोंडक़ी, तेलीनसत्ती, खपरी, भानपुरी सहित अन्य गांव के लोग बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।