बलौदा बाजार

राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित 20 पक्षियों की मौत
05-Feb-2023 6:42 PM
 राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित 20 पक्षियों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 फरवरी। बलौदाबाजार वन मंडल बलौदाबाजार में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है, चाहे वन्यजीवों का शिकार या प्राकृतिक हो बीते शनिवार की दोपहर सोनाखान रेंज अंतर्गत हटौद बीट में जंगली पक्षियों को मारने के लिए शिकारियों ने नाला के पानी किनारे दाना डाला और पानी में यूरिया मिला दिया था जिसके खाने एवं पानी पीने से राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित वन मुर्गा और कबूतर की मौत हो गई इधर लगभग 20 पक्षियों की मौत से वन विभाग में हडक़ंप मच गया है।

ज्ञात हो कि अभी तक राष्ट्रीय पशुओं की मौत होने की घटना घटी है अब राष्ट्रीय पक्षियों की भी मौत होने की सिलसिला प्रारंभ हो गया है जो चिंतनीय विषय है। वर्तमान में वन विभाग ने राष्ट्रीय पक्षी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार कर दिया है।

वन मंडल बलौदाबाजार के सोनाखान रेंज अंतर्गत के कक्ष क्रमांक 173 हटौद बीट में शिकारियों ने पानी के सोते के पास दाना डालकर पीने के पानी में यूरिया घोल दिया जिससे 18 जंगली पक्षियों की एवं एक राष्ट्रीय पक्षी मोर ने पानी पिया और उन सभी की मौत हो गई वन दस्ता गस्त के दौरान यह वाकदा देखा शिकारी वन दस्ते को देख कर भाग गए, वहीं वन दस्ते ने सभी पक्षियों की अपने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कराया और सभी का दाह संस्कार करा दिया पशु चिकित्सक ने बताया कि मामला प्रथम दृश्य जहर खुरानी का है, वन्य प्राणियों की मृत्यु होने पर वन विभाग के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news