महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 फरवरी। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आम आदमी पार्टी महासमुंद जिला के चारों विधानसभा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक महासमुंद के जिला कार्यालय में आहुत हुआ। मालूम हो कि आगामी 8 फरवरी को महासमुंद में कार्यकर्ता सम्मेलन है जिसमें प्रदेश प्रभारी, विधायक दिल्ली संजीव झा एवं प्रदेश अध्यक्ष छग कोमल हुपेंडी शामिल हो रहे हैं।
इस दिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की रैली दादा बाड़ा, विठोबा टाकीज के पास शुरू होकर मेन रोड अम्बेडकर चौक, स्वामी चौक, कांग्रेस भवन चौक होते हुए कचहरी चौक के पास टाउन हाल में समाप्त होगी। टाउन हाल में कार्यकत्र्ता सम्मेलन आयोजित है। जिसमें अलग अलग समाज और राजनीति में प्रभुत्व रखने वाले लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी प्रवेश कराई जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी प्रदान की गई है। कार्यक्रम स्थल मंच का प्रभार अभिषेक जैन, संतोष चन्द्राकर को, रैली परमिशन, पोस्टर, बैनर का प्रभार भूपेन्द्र चन्द्राकर को, रोड शो मैनेजमेंट शकील खान, मुकेश कुर्रे, विकास कुमार को, पार्टी में नई ज्वायनिंग, समाज के प्रभुद्ध जनों का प्रभारी से मुलाकात का प्रभार संतोष चन्द्राकर को, वाहन प्रबंधन एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय संजय यादव को,भोजन व्यवस्था का प्रभार कादिर चौहान एवं पूनाराम निषाद को, सोशल मिडिया प्रबंधन खिरोद पटेल, भूषण सिन्हा एवं योगेश राणा को दिया गया है।