दुर्ग

छग राज्य ओपन बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा 26 को
05-Feb-2023 6:58 PM
छग राज्य ओपन बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा 26 को

खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना- प्रदीप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 5 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा संचालित सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक जय हनुमान व्यायाम शाला कुम्हारी द्वारा 26 फरवरी को प्रथम सीएम ट्रॉफी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में  शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं जिम ट्रेनर प्रदीप कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में इस प्रकार की खुली प्रतियोगिता बहुत कम होती है। ज्यादातर  निजी फेडरेशन द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर बहुत ही सीमित होता है चूंकि हमारा उद्देश्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परिकल्पना खेलबो, जीतबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ पर आधारित है, जिसमें प्रतिभागियों को ही नहीं वरन् युवा तथा आमजन को स्वस्थ रहने के साथ ही अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर प्रदेश और राष्ट्र का नाम ऊंचाइयों पर ले जाना है ।

व्यायामशाला की व्यवस्था और आधुनिक खेल सामग्रियों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे विचार से पूरे भारत में शासन द्वारा संचालित अत्याधुनिक सर्व सुविधाओं से युक्त एवं वातानुकूलित व्यायामशाला बहुत कम ही होंगे जिसमें कुम्हारी जय हनुमान व्यायाम शाला प्रथम स्थान पर है। यहां पर सभी प्रकार के व्यायाम के अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निर्धन युवा खेल प्रतिभाओं को व्यायामशाला की ओर से नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।

इसी प्रकार दिव्यांग खिलाडिय़ों को भी नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिला वर्ग की प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने प्रदेश स्तर पर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर साबित कर दिया है कि उन्हें अवसर मिला तो वे इससे भी बढक़र अपने प्रदर्शन को दोहरा सकती हैं। प्रदीप झा ने बताया यह प्रदेश का  प्रथम सी एम ट्रॉफी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता है।

इस प्रतियोगिता में विजेताओं को लाखों के नगद पुरस्कार के साथ गिफ्ट भी दिए जाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य ही है कि प्रदेश, देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है। आयोजन में करीब सात लाख रुपए नगद के साथ ही आकर्षक पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा नगर के गणमान्य नागरिक व्यवसायी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विजेता,  उपविजेता एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश के कोने कोने से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news