सरगुजा

अंतरराष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर का उद्घाटन
05-Feb-2023 7:24 PM
अंतरराष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर का उद्घाटन

कार्यक्रम का आयोजन होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है-पारसनाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 5 फरवरी।
अंतरराष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर का भव्य उद्घाटन समारोह संसदीय सचिव व विधायक भटगांव पारसनाथ राजवाड़े  के मुख्य आतिथ्य और दुर्गा शंकर दीक्षित महामंत्री के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

वर्किंग वूमेन हॉस्टल में चल रहे छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सद्भावना युवा शिविर में भारत के 27 राज्य आसाम, अरुणाचल, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ नेपाल और इंडोनेशिया को मिलाकर 400 युवक-युवतियां हिस्सा ले रहे हैं।

शिविर में प्रतिदिन युवा गीत, श्रमदान, ध्वज वंदन, भाषा आदान-प्रदान, बौद्धिक चर्चा, प्रतिभा आदान-प्रदान, सामूहिक खेल, शांति मार्च, सर्व धर्म प्रार्थना, और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख है। संविधान के 18 भाषाओं पर आधारित भारत की संतान कार्यक्रम सभी भाषाओं को जोड़ता है। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभर के 14 राज्यों के साथ-साथ नेपाल और इंडोनेशिया की संस्कृति को देखकर मुख्य अतिथि अचंभित रह गए।

उन्होंने कहा कि ऐसा कार्यक्रम का आयोजन होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में यह कार्यक्रम भटगांव विधानसभा में भी आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के संचालनकर्ता राष्ट्रीय युवा योजना के प्रदेश अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि डॉ. एस.एन सुब्बराव, जिन्होंने चंबल घाटी में 654 डाकुओं का आत्मसमर्पण कराया था, उनकी जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम रायपुर में आयोजित हो रहा है। प्रतिदिन 3 देशों का ध्वज वंदन भी अद्भुत कार्यक्रम है, ऐसे कार्यक्रमों से ना केवल राष्ट्रीय एकता बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है। 

शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव रन सिंह परमार, ट्रस्टी करायल,सुकुमारन,मधुसूदन दास,नरेंद्र वडगांवकर, धर्मेंद्र,सुनील,सेवक,प्रचंड जयसवाल, शिवानी सिंह राणा, देवासी मजूमदार,नेपाल के श्री राम के साथ-साथ आयोजन समिति के अध्यक्ष व सचिव चूड़ामणि यादव और सुमित शर्मा मुख्य रूप से योगदान कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news