दन्तेवाड़ा
दो पक्षों में मारपीट, 3 गिरफ्तार
05-Feb-2023 8:49 PM

दंतेवाड़ा 5 फरवरी। दंतेवाड़ा की गीदम पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे स्थित मोहल्ले में मध्य रात्रि दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसमें दीपक जायसवाल और नरेश कश्यप के मध्य हाथापाई हो गई थी। प्रार्थिया सरिता शिवहरे ने गीदम थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें अनिल उर्फ इंद्र जायसवाल, कमल राजपूत और मोहित कुमार आरोपी थे।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।इसी कड़ी में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया।