राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के इंडेन गैस एजेंसी में 6 लाख रुपए चोरी का खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी। डोंगरगढ़ के इंडेन गैस एजेंसी में लाखों रुपए की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। गैस एजेंसी में ही कार्यरत एक कर्मचारी को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ने बाजार का कर्ज उतारने के लिए चोरी जैसे संगीन घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले गैस एजेंसी के लॉकर से 6 लाख 9 हजार रुपए गायब होने की जानकारी मैनेजर को मिली। संचालक द्वारा मैनेजर को सीधे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया। मैनेजर ने लॉकर से चोरी होने की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए कर्मचारियों के गतिविधियों पर नजर रखा। इस दौरान डोंगरगढ़ के खूंटापारा वार्ड नं. 01 के रहने वाले शेख इस्माईल पिता शेख अब्दुल की गतिविधियों को लेकर पुलिस को शंका हुई। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए शेख इस्माईल को थाना तलब किया। शुरूआती पूछताछ में ना-नुकूर करने के बाद पुलिस की सख्ती के सामने आरोपी टूट गया और उसने चोरी करने की बात को स्वीकार किया।
गैस एजेंसी में आरोपी लंबे समय से कर्मचारी रहते हुए भरोसा जीत लिया था। पुलिस को दिए बयान में आरोपी कर्मचारी ने बताया कि उस पर बाजार का उधारी चढ़ गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पाया कि बिना ताला तोड़े चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। यानी बाहरी व्यक्ति के बजाय पुलिस ने कर्मचारियों पर अपनी शक की सुई घुमाई। जिसके बाद गैस एजेंसी का कर्मचारी ही चोर के तौर पर पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी लगातार चोरी करने की नियत से प्लानिंग कर रहा था। उसने रात 2 बजे परिसर के कैमरे को मोड़ दिया, ताकि उसकी गतिविधियां कैमरे में कैद न हो और लॉकर में रखे लाखों रुपए पार कर दिए।