रायपुर
अल्पसंख्यकों के लिए बजटीय आवंटन में भारी कटौती-गांधी
06-Feb-2023 2:28 PM

रायपुर, 6 फरवरी। अल्पसंख्यकों के लिए बजटीय आवंटन में भारी कटौती करने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने कहा है कि केंद्रीय बजट 2023 कॉरपोरेट्स के हितों की सेवा करता प्रतीत होता है। श्री गांधी कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए बजट आवंटन 5,000 करोड़ रु. से घटाकर 3,000 करोड़ करने पर यह संकेत दिया कि यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के च्च्सबका साथ, सबका विकासज्ज् के आह्वान के अनुरूप नहीं था। उर्वरक पर सब्सिडी में कटौती से खाद्यान्न उत्पादन की लागत में वृद्धि होगी और पेट्रोलियम सब्सिडी में कटौती से मुद्रास्फीति में और वृद्धि होगी।