रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सोमवार से बेमुद्दत हड़ताल पर चला गया है। इसके चलते वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के इन दिनों में प्रदेश के 148 ब्लाक के स्कूलों में छुट्टी सा माहौल है।
फेडरेशन 4 सालों से वेतन विसंगति की लड़ाई लड़ रहा है। सडक़ की लड़ाई से उच्च अधिकारियों, फिर शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से चर्चा की गई।और सीएम के निर्देश पर 16 सितंबर 2021 को एक कमेटी 3 महीने के लिए बनाई गई थी। जिसका निर्णय आज तक नहीं आया है. जिसके कारण समस्त शिक्षक संवर्ग में नाराजगी व्याप्त है. इसी नाराजगी के चलते जिले के समस्त सहायक शिक्षक, प्राथमिक प्रधान पाठक 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
सहायक शिक्षकों का कहना है कि, लगातार मंत्रियों अधिकारियों से वेतन विसंगति दूर करने की मांग उठाते आ रहे हैं, लेकिन आज चुनावी वर्ष आने के बावजूद अभी तक सरकार द्वारा हमारी मांगों पर अनदेखी किया गया। शासन द्वारा सरकार आने के पहले घोषणा पत्र में भी वेतन विसंगति दूर करने की बात कहीं गई थी।
मांगों पर विचार करेंगे
शिक्षा संचालक सुनील जैन ने फेडरेशन के पदाधिकारियों से कहा कि शासन ने सदा शिक्षकों के हित में निर्णय लिये हैं। नयी सरकार के आते ही समस्त शिक्षा कर्मियों का संविलयन किया गया है। श्री जैन ने यह भी कहा कि सहायक शिक्षकों की मांगों पर शासन विचार करेगा।