महासमुन्द

मराठा महिला मण्डल का हल्दी-कुमकुम महोत्सव
06-Feb-2023 2:36 PM
मराठा महिला मण्डल का हल्दी-कुमकुम महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6फरवरी।
मराठा महिला मण्डल महासमुंद का सामूहिक हल्दी-कुमकुम महोत्सव कार्यक्रम स्थानीय काव्यांश भवन में आयोजित किया गया। समाज की महिलाओं ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज, राज माता जीजा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी सुहागिनों ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर अखण्ड सौभाग्य, स्वस्थ सुखमय सुखी खुशहाली जीवन की बधाई दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासमुंद जिला मराठा समाज महिला प्रकोष्ट सचिव रामेश्वरी घाडगे ने कहा कि विगत वर्ष वैश्विक महामारी के कारण मराठा समाज का यह पूरे एक माह तक चलने वाला पावन कार्य सम्पन्न नहीं किया जा सका। लेकिन आज हम सभी को पुन: यह अवसर मिला है। हम सभी के स्वस्थ व खुशहाली  की मंगल कामना करते हैं। इस अवसर पर सामूहिक गीत का भी गायन किया गया। साथ सभी सुहागिनों ने अपने अपने पति के नाम के उखाने भी बोले। कार्यक्रम में महिलाओं के साथ साथ काफी संख्या में बच्चे भी आये हुए थे।  कार्यक्रम में जिला सह सचिव रोहणी घाडगे, प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ट काजल महाडिक, प्रदेश सह सचिव भारती होल्कर, माया भोंसले, अमरीका शिन्दे, शोभा घाडगे, मालती भोसले, कोषाध्यक्ष ज्योति भोसले, आशा भोसले, कविता भोसले, निराशा भोसले, लक्ष्मी शिन्दे, पूनम पवार, संध्या, सेलके, किरण पवार, ममता घाडग़े,मोनिषा गड़ाक, मीनाक्षी पवार,मीरा पवार,क्षमा पवार,प्रीति इंगोले,सीमा इंगोले,दिब्या इंगोले इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेन्द्र घाडग़े, भूषण भोसले आदि सामाजिकजनों का विशेष योगदान रहा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news