गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 6 फरवरी। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने कवासी लखमा के हिंदू विरोधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा लखमा सहित कांग्रेस पार्टी वामपंथी विचारधारा के समर्थक हैं। अपने निजी स्वार्थ एवं राजनीति के चलते प्रदेश के आदिवासी समाज को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने हिंदू धर्म से अलग बता कर हिंदू रीति रिवाज एवं संस्कृति को तोडऩे का आरोप लगाया।
छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज की संस्कृति हिंदू संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा और ढोलकल गणेश मंदिर में पूजा आदिवासी लोग ही करते हैं। हिंदू देवी देवताओं की पूजा आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा परंपरागत एवं प्राचीन काल से किया जा रहा है।
ऐसे में चुनावी रणनीति को लेकर कांग्रेसी एवं कवासी लखमा के द्वारा आदिवासी समाज को तोडक़र भटकाने का काम किया जा रहा है जो कि हिंदू एकता को तोडऩे का काम रही है। प्रदेश के आदिवासी समाज आने वाले समय में लखमा एवं कांग्रेस पार्टी को सत्ता से दूर कर सारे बातें स्पष्ट कर देगी।