बेमेतरा

बेमेतरा से मेरा पुराना और गहरा नाता- भूपेश
06-Feb-2023 3:38 PM
बेमेतरा से मेरा पुराना और गहरा नाता- भूपेश

उफरा में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का 77वां अधिवेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 फरवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को जिला अंतर्गत बेरला विकासखंड के ग्राम उफरा में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज के 77वां वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी, स्वामी आत्मानंद सहित अन्य महापुरुषों के शैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री बघेल ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि बेमेतरा जिला से मेरा पुराना और गहरा नाता रहा है।

प्रदेश में सामाजिक कार्यक्रम लगातार चल रहा है। सभी राज का राज अधिवेशन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने पाटन राज में आयोजित होने वाले केंद्रीय अधिवेशन में समाज को आमंत्रित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के जनअकांक्षाओं के अनुरुप ग्राम भिंभौरी में महाविद्यालय, उफरा में सामाजिक भवन के लिए 20 लाख, स्कूल के लिए आहता निर्माण एवं साइकिल शेड निर्माण और उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण की घोषणा की। इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन पर्यावरण और आवास मंत्री मोहम्मद अकबर एवं विधायक आशीष छाबड़ा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस वर्ष किसानों से सर्वाधिक धान का उत्पादन किया है और इस वर्ष सरकार ने 107 लाख 53 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। इससे 22 हजार करोड़ रुपया सीधा किसानों के खाता में गया है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 3 किस्त की राशि दे दी गई है, चौथे किस्त की राशि 31 मार्च को किसानों के खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी यह क्षेत्र हमेशा से अग्रणी रहा है। बड़े-बड़े महापुरुषों ने समाज में शिक्षा का अलख जगाया है और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किए है, उन महापुरुषों को याद करते हुए नमन किया।

उन्होंने कहा कि बहुत बड़े दानवीर पूनाराम परगनिहा ने 51 गांव को दान में दिया था। जिससे आज स्कूल का संचालित भी हो रहा है। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलीसेला व केन्द्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा, चंद्रशेखर परगनिहा, शिवा चंद्रवंशी, पोषण वर्मा, रोहित वर्मा, नरोत्तम वर्मा, तोरण नायक, प्रकाश वर्मा, अरुण परगनिहा, प्रेमलाल वर्मा सहित समाजित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news