धमतरी

हादसे से निपटने एसडीआरएफ की टीम ने राजिम मेला स्थल पर किया मॉक ड्रिल
06-Feb-2023 3:47 PM
हादसे से निपटने एसडीआरएफ की टीम ने राजिम मेला स्थल पर किया मॉक ड्रिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 फरवरी।
मेला स्थल पर किसी प्रकार की अनपेक्षित घटनाओं से निबटने तथा भीड़ में राहत एवं बचाव कार्य निष्पादित करने के उद्देश्य से एसडीआरएफ के दल ने जिला प्रशासन धमतरी और गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में मॉक ड्रिल किया गया।
मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ , होमगार्ड्स , पुलिस, चिकित्सा, राजस्व एवं अन्य संबंधित विभागों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। एसडीआरएफ और होमगार्ड के दल ने लक्ष्मण झूला ब्रिज में कोई हादसा होने के मद्देनजर ब्रिज में फंसे लोगों को नीचे सुरक्षित  ढंग से नीचे लेकर आने का प्रदर्शन करते हुए अभ्यास किया।

टीम द्वारा संगम स्थल पर नदी में गिरे लोगों को बोट के जरिये बाहर निकालने का भी सफलतापूर्वक अभ्यास किया गया। इसके साथ ही एसडीआरएफ ने अपने सभी संसाधनों, उपकरणों का भी प्रदर्शन किया, जिनका उपयोग विभिन्न आपदाओं के दौरान किया जाता है।

मॉकड्रिल के दौरान पुलिस के जवानों ने भीड़ को नियंत्रित किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायलों का इलाज किया गया। राजस्व विभाग  ने पीडि़तों के लिये राहत शिविरों का इंतजाम किया। मॉकड्रिल के दौरान धमतरी और गरियाबंद के संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रायपुर से एसडीआरएफ टीम की प्रभारी अधिकारी होमगार्ड की डिवीजनल कमांडेंट अनिमा कुजूर, धमतरी होम गार्ड कमांडेंट एसके शुक्ला द्वारा मॉकड्रिल का संचालन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम कुरूद सोनाल डेविड सहित अधिकारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news