राजनांदगांव

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से ग्रामीण उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा- कलेक्टर
06-Feb-2023 3:48 PM
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से ग्रामीण उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा- कलेक्टर

मोहला में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी।
एमएमसी जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जनपद पंचायत कार्यालय मोहला में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा योजनांतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया। कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्यम को बढ़वा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। महिला स्वसहायता समूह के साथ ही, उद्यमी तथा युवा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के विभिन्न गतिविधियों में शामिल होंगे। कार्यशाला के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण का बेहतरीन अवसर मिला है। इससे ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। सभी चयनित हितग्राही इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में सहभागिता के साथ ईमानदारीपूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले में 6 रीपा ग्राम नाडेकल, झरन, भर्रीटोला, सरखेड़ा, खुर्शीटिकुल, सरखेड़ा में स्थापित किए जा रहे हैं। विभिन्न विभागों के समन्वय से रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का कार्य यहां संचालित होगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए चिन्हांकित हितग्राहियों को कार्य के संबंध में जानकारी मिलेगी।

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है तथा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में कदम आगे बढ़ाए गए हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न सत्र में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर 150 प्रतिभागी तथा विभिन्न शासकीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यशाला में एनआरएलएम डीपीएम उमेश तिवारी तथा विकासखंड स्तर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news