दुर्ग

पूंजीपतियों को लाभान्वित करने वाला बजट- मढ़रिया
06-Feb-2023 4:02 PM
पूंजीपतियों को लाभान्वित करने वाला बजट- मढ़रिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 फरवरी।
पिछड़ा  समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरधर मढ़रिया  ने  केंद्र सरकार के बजट को अस्पष्ट बताया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि जनता को पूर्ण जानकारी, विस्तृत जानकारी ना देकर भ्रम में रखते हुए पूंजीपतियों को लाभान्वित करने वाला बजट बनाया गया है।  

बजट में देश के कुल संपत्तियों- उद्योगों से प्राप्त राजस्व का अलग-अलग विवरण दिया जाना चाहिए, रेलवे, जीएसटी एवं एक्साइज अन्य उपक्रमों  से प्राप्त राजस्व को अलग-अलग  दर्शना  चाहिए । अलग-अलग प्रदर्शित करने से स्पष्ट होता है कि सरकारी किस उद्यम से  कितना लाभ-हानि  हुआ है।  उससे सरकार के उस मंत्रालय और उस मंत्री के ऊपर भी प्रश्नचिन्ह उठता है। जिसे बचाने के लिए मोदी सरकार ने इस प्रकार का बजट वित्त मंत्री के माध्यम से प्रस्तुत किया है ।  सरकारी उपक्रमों रेलवे, एयरपोर्ट अन्य उद्यमों बेचने या लीज में देने से प्राप्त राजस्व को भी नहीं स्पष्ट किया गया। सरकार जनता  के लिए है , जनता के हित में काम करने के लिए बनते हैं। लेकिन मोदी सरकार को देखकर ऐसा लगता है की जनता से टैक्स तो जरूर लिया जाएगा, लेकिन जनता को राहत देने के नाम में सिर्फ लॉलीपॉप दिखाया गया है। बजट में केंद्र सरकार किसानों के हित में, बेरोजगारों के हित में, छोटे  व्यापारी के हित में काम करते हुए नहीं दिख रही है। जनता इस बात को समझ रही है कि मोदी सरकार में पूंजीपति, अरबपति, खरबपति बने हैं और अडानी जैसा पूंजीपति को मोदी सरकार सरकारी उपक्रमों को सौंप रहे हैं। वह भी देश हित में उचित नहीं है।अभी अडानी की पूंजी  अप्रत्याशित ढंग बढी व फर्जी ढंग से शेयर की कीमत बढ़ाने से देश की जनता को लाखों करोड़ का नुकसान हुआ है। इस बात का प्रमाण सहित अमेरिकन कंपनी द्वारा  कच्चा चि_ा सामने लाया गया है। इस नुकसान  के लिए कौन जिम्मेदार है।
 इस बात का जवाब भी मोदी सरकार को देना होगा। चर्चा के दौरान श्री  मढ़रिया के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनक सिंह, सुभाष परते,भास्कर मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news