रायपुर

बैंक के कार्यों की दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सोमवार को अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व संचालक मंडल के सदस्यों ने मुलाकात कर बैंक के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी दी। जिस पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए किए गए कार्यों की प्रशंसा की एवं और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, संचालक अजय बंसल, द्वारिका साहू, शंकर सोढ़ी, राकेश सिंह ठाकुर, जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान, दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू एवं बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस दौरान अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल ने अलग से मुलाकात कर सरगुजा में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम की चर्चा कर उन्हें जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अजय बंसल को उचित दिशा निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा समय दिए जाने पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व संचालक मंडल के सदस्यों सहित जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पुष्पगुच्छ देकर आभार जताया।