सरगुजा

थाने में भाजपा नेता का केक काटकर जन्मदिन मनाने का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 फरवरी। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना में बर्थडे पार्टी मनाने को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान आया है।
दरसअल, लखनपुर थाने के अंदर भाजपा नेता प्रदीप साहू का थाने में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत देवांगन सहित थाना के स्टाफ भी मौजूद रहे।
इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी तरह से बर्थडे पार्टी सरकारी ओहदे में इस तरह के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए और हुआ है तो भले ही भाजपा के हो या कांग्रेस के, ऐसा होने पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही कहा कि थाने में इस तरह से केक कटाना, वह भी किसी शासकीय कार्य स्थल में यह कहीं से औचित्य नहीं है।
वहीं इस मामले को लेकर सरगुजा पुलिस द्वारा एक विज्ञप्ति जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि थाने में व्यापारी संघ की बैठक थी, इस दौरान जानकारी मिली कि प्रदीप साहू का बर्थडे है। मानवीय पहलू को ध्यान में रखकर व्यापारी वर्ग से बेहतर समन्वय करने हेतु व्यापारी संघ के सदस्य का मुँह मीठा कराया गया एवं जन्मदिन की सामान्य शुभकामनाएं दी गई।