सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 फरवरी। गांजा की तस्करी करते झारखण्ड के एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया।
गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चठीरमा बैरियर के पास अवैध मादक पदार्थ रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संदेही की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम अभिषेक कुमार कुशवाहा साकिन गढ़वा झारखण्ड का होना बताया। कब्जे में रखे लाल पीला रंग के पि_ू बैग की तलाशी लेने पर बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा 2.900 किलोग्राम किमती लगभग 45000 बरामद हुआ।
अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश करना बताया। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाए जाने से सदर धारा 20 ख (द्यद्य) ख (भा.द.वि) का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।