सरगुजा

नशीली इंजेक्शन बेचने घूमते 3 गिरफ्तार
06-Feb-2023 7:29 PM
नशीली इंजेक्शन बेचने घूमते 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 फरवरी। अवैध रूप से नशीला इंजेक्शन बेचनेे घूम रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 197 नग नशीली इंजेक्शन किमती 20 हजार बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला  के नेतृत्व में थाना प्रभारी गाधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे एवं विशेष पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र मे संदिग्ध की धरपकड़ हेतु मुखबिर तैनात किया गया था।

सोमवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 संदिग्ध व्यक्ति मुक्तिपारा कब्रिस्तान के पास नशीला पदार्थ रख बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तीनों संदिग्धों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। पूछताछ पर अपना नाम रंजीत सिंह साकिन सरगवा,अयोध्या प्रसाद सोनी साकिन सुभाषनगर,तफ़सीर आलम साकिन मोमिनपुरा का होना बताया गया।

आरोपी रंजीत सिंह के कब्जे में रखे मटमैला झोले की तलाशी लेने पर झोला में रखे  40-40 नग मिला। आरोपी अयोध्या प्रसाद के प्लास्टिक झोला में 30- नग 30 नग मिला। आरोपी तफसीर आलम के झोला में  28-29 नग मिला, कुल 197 नग नशीला इंजेक्शन आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया।

आरोपियों से उक्त नशीला इंजेक्शन के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बिक्री करने के उद्देश्य से रखना और ग्राहक की तलाश करना बताया गया, आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से सदर धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news