रायपुर

रायपुर, 6 फरवरी। आजाद चौक इलाके में विवेकानंद आश्रम के पास आदर्श बाजार में चोरी करने वाले दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी शातिर चोर हैं। जो पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके थे। आरोपियों के कब्जे से चोरी की मड पंप मशीन और निर्माण कार्य में काने वाले ब्रेकर मशीन को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380, 34 अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
शंकर सोनवानी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गुरूघासी दास कॉलोनी, न्यू राजेन्द्र नगर में रहता है। जो ठेकेदारी का काम करता है। उसका रायपुर विकास प्राधिकरण आदर्श बाजार, विवेकानंद आश्रम स्थित दुकानों में स्टेनथिंग का काम 3 माह से कर रहा है। जो 23जनवरी को काम पूरा कर स्टेनथिंग वर्क में काम आने वाले सामान मड पंप, दो ब्रेकर मशीन, को एक कमरें मे रखकर शटर का ताला लगाकर घर चला गया था। दूसरे दिन फिरोज खान फोन कर बताया कि कमरे के शटर का ताला टूटा हुआ है। जिस पर वहां जाकर देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। और अंदर रखा सामान नहीं था।