रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। गोलबाजार इलाके में विजेता कॉम्पलेक्स पास प्रतिबंधित सिरप बेच रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 43 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन और 25 हजार नकदी को जब्त किया गया।धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट का मामला दर्ज।
अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल दिशा निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना पुनिस की टीम ने अवैध रूप से खरीदी-बिक्री करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुखबीर से सूचना मिलने पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने गोलबाजार शास्त्री मार्केट विजेता कॉम्पलेक्स के पास दो व्यक्ति को पकड़ा है। ये कोडिन नामक प्रतिबंधित सिरप को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिलने पर मुखबीर द्वारा बताए हुलियों के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शेख शाहरूख एवं सौरभ गरेवाल निवासी रायपुर का होना बताया। तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया। वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके पास कागजात नहीं थे। जिस पर आरोपी शेख शाहरूख एवं सौरभ गरेवाल को गिरफ्तार किया गया।