कोण्डागांव

संबलपुर और सिंगनपुर में तारुण्य वार्ता शिविर
06-Feb-2023 8:50 PM
संबलपुर और सिंगनपुर में तारुण्य वार्ता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 फरवरी।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ का संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत तारुण्य वार्ता विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय शिविर का आयोजन कोण्डागाँव व माकड़ी विकासखंड का 1 से 3 फरवरी तक बाईट संबलपुर में तथा विकासखण्ड केशकाल, फरसगाँव एवं बड़ेराजपुर का 4 से 6 फरवरी तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगनपुर में संपन्न हुआ।
 
इस तीन दिवसीय संबलपुर आवासीय शिविर में कोण्डागाँव से मालगांव, चिपावण्ड, बफना, किबई बालेंगा कोकोड़ी, मर्दापाल, माकड़ी, दहीकोंगा, मोहलई, मडानार, बांसगांव, गिरोला एवं माकड़ी विकासखंड से बीजापुर एवं केरावाही के 13 विद्यालयों  से 100 रोवर ,रेंजर, स्काउट, गाइड एवं प्रभारी सम्मिलित हुए। तथा सिंगनपुर शिविर में बड़ेराजपुर विकासखंड से बाँसकोट, बड़ेराजपुर, जिर्रापारा तथा केशकाल विकासखंड से केशकाल, सिंगनपुर, अरंडी, बहीगांव, अड़ेगा, पीपरा, खाले मुरवेण्ड, ईरागांव एवं धनोरा, तथा फरसगांव विकास खंड से भंडारसिवनी, आलोर एवं आदर्श स्कूल फरसगांव से स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स ने प्रभारी सहित कुल 150 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

शिविर में किशोरावस्था की सावधानियां, बालश्रम, बाल विवाह, जेंडर समानता, एवं स्वच्छता विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। उक्त शिविर में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के  रोवर, रेंजर, स्काउट एवं गाइड सम्मिलित हुए। इस शिविर में प्रशिक्षक के रूप में भीषभ देव जिला संगठन आयुक्त स्काउट, वर्षा तिर्की व्याख्याता कोकोड़ी, भरत सिंग सिदार व्याख्याता मर्दापाल, श्रीमती लुकेश्वरी साहू व्याख्याता सिंगनपुर, प्रकाश देवांगन व्याख्याता चिपावण्ड, सुनीला नाग दहिकोंगा एवं संबंधित क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news