राजनांदगांव

आधा दर्जन कबाडिय़ों से एक लाख का लोहा बरामद
07-Feb-2023 12:25 PM
आधा दर्जन कबाडिय़ों से एक लाख का लोहा बरामद

सभी भेजे गए जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी
। शहर में अवैध तरीके से चल रहे कबाड़ के कारोबार के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन कबाडियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार कबाडिय़ों के पास से भारी मात्रा में लोहे के सामान मिले हैं। जिसकी कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। वहीं पुलिस ने 29 क्विंटल अवैध कबाड़ को जब्त कर लिया है।

कबाडिय़ों के अवैध व्यवसाय के संबंध में पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी। पुलिस ने  शिकायतों के आधार पर कबाडिय़ों के ठिकानों में दबिश दी और भारी मात्रा में अवैध कबाड़ विशेषकर लोहे के सामानों को जब्त किया है। कार्रवाई के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। काफी समय बाद पुलिस ने कबाडिय़ों पर नकेल कसा है। शहर के बाहरी इलाकों में अवैध तरीके से कबाड़ी चोरी के सामानों की खरीदी-बिक्री कर रहे थे।
पुलिस ने भरकापारा के कबाड़ी इलमुद्वीन उर्फ मुन्ना, स्टेशनपारा के मोहम्मद रफीक खान, गंज लाईन मामा भांजा मजार के पास के हसन भाई, लखोली कंचनबाग के अनीष खान, कैलाश नगर के मोहम्मद गनी, केसर नगर लखोली के अरूण मुंदड़ा तथा नंदई चौक के इमाम हबीब के पास से अलग-अलग मात्रा में लाखों रुपए के कबाड़ बरामद किए। सभी सातों आरोपियों के कब्जे से लगभग 29 क्विंटल लोहा कीमती करीब एक लाख रुपए को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 चिखली पुलिस चौकी की भी कार्रवाई
चिखली पुलिस चौकी प्रभारी शशांक पौराणिक के नेतृत्व में एक कबाड़ी के पास से 2 क्विंटल अवैध कबाड़ जब्त किया है। पुलिस ने 2 माल वाहक भी बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशनपारा के शेख सहबाज उर्फ शिब्बु से माल वाहक 407, पिकअप एवं मालवाहक में भरे गैस कटर, पुराने साइकिल, गैस टंकी, बैटरी, वायर, बाउंड्री जाली  एवं अन्य लोहे के सामान कुल जुमला कीमती 7 लाख 20 हजार रुपए को जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news