गरियाबंद

साहू समाज और राइस मिल एसोसिएशन चला रहा नि:शुल्क भोजन भंडारा
07-Feb-2023 2:32 PM
 साहू समाज और राइस मिल एसोसिएशन चला रहा नि:शुल्क भोजन भंडारा

राजिम मेले में पहुंचने वालों को मिल रहा स्वादिष्ट भोजन 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 फरवरी।
राजिम मेले में इस बार पहुंचने वाले लोगों को नि:शुल्क स्वीदिष्ट भोजन मिल रहा है। मेला क्षेत्र में एक तरफ राजिम महोत्सव स्थल से लगे हुए नवापारा मार्ग पर नदी के बीच दाहिने तरफ राजिम भक्तिन मंदिर समिति एवं नगर साहू संघ द्वारा बहुत ही स्वच्छ मन से दाल-भात-चांवल न केवल नि:शुल्क खिलाया जा रहा है बल्कि बाकायदा आने-जाने वाले सभी लोगों को माइक लगाकर खाना खाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। 

राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू पंडाल के सामने खड़े होकर हाथ जोडक़र हर किसी को खाने के लिए पंडाल के भीतर बहुत ही प्रेम के साथ ले जा रहा है। यह पंडाल मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया है। पंडाल के भीतर नीचे में बैठने की मेटिंग व्यवस्था की गई है। यहां हर किसी को भोजन कराया जा रहा है। भोजन कराने के लिए साहू समाज के लोग इस पंडाल में मौजूद होते है। 

माघ पूर्णिमा 5 फरवरी से चलाया जा रहा यह नि:शुल्क भोजन-भंडारा निरंतर 14 दिनों तक महाशिवरात्रि तक चलेगा। मेला घूमने आने वालो व यहां दुकानदारी कर रहे लोगो के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नही है। हर कोई पंडाल में पहुुंचकर खाना खा रहे है। दूसरा दिवस सोमवार को भोजन बनते ही दाल चांवल सब्जी लेकर समाज के लोग भगवान श्री राजीव लोचन और राजिम भक्तिन माता को भोग लगाते हुए महाआरती किए उसके बाद भोजन प्रसादी शुरू कर दिया गया। 

आरती और भोजन प्रसादी में प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष मालक राम साहू, पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा, प्रकाश वर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ट के संयोजक डॉ ओंकार साहू, लोकनाथ साहू, रामजी साहू, किशन साहू, कुंजबिहारी साहू, गोकुल साहू सहित राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, साहू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, कुलदीप साहू, दयाराम साहू, मंदिर समिति के संरक्षक डॉ. रामकुमार साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू, रतिराम साहू, योगेश साहू, श्याम साहू, भोले साहू, सूरज साहू, रामलाल साहू सहित मन्दिर समिति के पदाधिकारी एवं सामाजिकजन शामिल थे। जिन्होने मेला में पधारे श्रद्धालुओं को भोजन परोसकर अपना सेवा प्रदान किये।

श्री अग्रवाल ने बताया कि नि:शुल्क भोजन भंडारा का यह आयोजन पिछले कोरोना काल को छोडक़र 17-18 सालों से चलाया जा रहा है। बताया कि महाशिवरात्रि पर्व में आधी रात के बाद से पूरा दिन हजारो श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाता है। सुबह-सुबह पोहा, हलवा, उपमा, खीर जैसे कई तरह के व्यंजन परोसे जाते है। रोज कम से कम 4-5 हजार लोग यहां बैठकर भोजन कर रहे है।  भटगांव से पूरे परिवार के साथ पहुंची देवकी ने बताया कि यहां बैठकर भोजन करने में आनंद आ गया। कोंडापार्क की द्रोपदी मेले में दुकान लगाई है। भोजन का समय डेड़ बजा तो वह भी परिवार के साथ यहां खाना खाने आ गई। खान बहुत ही अच्छा और स्वादिष्ट बना है। उससे अच्छा बेहद प्यार से खिला रहे है यह काफी अच्छी बात है। तभी तो राजिम का नाम पूरे देश और दुनिया में चल रहा है। लोग राजिम मेला सहर्ष आते है। 

यहां के लोगों का अच्छा व्यवहार सबको भाता है।

इधर दूसरे छोर पर नवापारा से कुलेश्वर मंदिर जाने के मार्ग पर बीच नदी में नवापारा राइस मिल एसोसिएशन के द्वारा अपना स्वयं का बड़ा पंडाल लगाकर मेले में पहुंचने वाले हर किसी को आमंत्रित कर भोजन करा रहे है। माघ पूर्णिमा को शुरू किए गए यह भोजन भंडारा महाशिवरात्रि तक नि:शुल्क चलेगा। सेवा कार्य में स्वयं एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, प्रहलाद राय अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, निर्मल जैन, मुकेश अग्रवाल, संदीप धामेजानी, यश अग्रवाल, डॉ रमेश कोठारी, प्रणय अग्रवाल, नवल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पराग सुंदरानी, ललित पांडे सहित एसोसिशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य तन-मन-धन से लगे हुए है। अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कोई भी व्यक्ति यहां पहुंचकर भोजन कर सकता है। भोजन में गरम-गरम चांवल, दाल, मिक्स सब्जी दी जा रही है। लोग बड़े प्रेम के साथ बैठकर अपने परिवार के साथ यहां खाना खा रहे है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news