धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 7 फरवरी। कुरूद विधानसभा अंतर्गत भखारा, अटंग, पचपेड़ी, बोरझरा, भेंडरवानी, सिलतरा सिलीडिह में आयोजित रामायण प्रतियोगिता में बतौर अतिथि मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने इस सद कार्य के लिए आयोजकों को बधाई दी।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि मंडी अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्य हैं। जिनकी कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और सनातन धर्म ध्वजा उच्च श्रृंखला में सदैव विराजमान रहती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत सभापति श्रीमति चन्द्राकर ने बताया कि गांव के विकास के लिए जिस तरह से युवा वर्ग आगे आकर काम कर रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने युवा साथियों से नशा पान से दूर रहने एवं समाज हित के कार्यों में लगे रहने की अपील की ।
इस अवसर में जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा, मुकेश कोसरेे, विजय गिरी गोस्वामी, रोशन चन्द्राकर, चन्द्रप्रकाश देवांगन, लेखराम साहू, योगेश साहू, रुद्रनाथ साहू, धुषण साहू, निरंजन साहू, राजेश चन्द्राकर, रामा साहू, कुलेश्वर, द्वारिका, तेजेंद्र, विनय, मनीष, मोहन, गंगा साहू, जगदीश , त्रिलोचन, ठाकुर राम, खेमू, फत्तेराम, सेवाराम, कृष्णकुमार, लखन, लोकेश साहू, ओमप्रकाश बंजारे, ओमप्रकाश साहू, चंद्रहास यादव आदि ग्रामीण उपस्थित थे।