दुर्ग

भागवत कथा वाचिका का वोरा परिवार ने किया अभिनंदन
07-Feb-2023 3:04 PM
भागवत कथा वाचिका का वोरा परिवार ने किया अभिनंदन

चित्रलेखा जी पर श्री कृष्ण की विशेष कृपा - वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 फरवरी।
देश की सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचिका व प्रवचनकर्ता देवी चित्रलेखा का रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के पद्मनाभपुर स्थित निवास में फूलो की पंखुडिय़ां बिछाकर वोरा परिवार ने अभिनंदन किया। रात्रि 9 बजे भागवत कथा वाचिका चित्रलेखा जब वोरा निवास में पहुंची तब छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने पत्नी मंजू वोरा व परिवार के साथ आरती उतारकर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। देवी चित्रलेखा ने परिवार के सभी सदस्यो से मुलाकात की। इसके बाद भोजन ग्रहण किया।

इस अवसर पर शांति वोरा ने चित्रलेखा जी को शांति व सद्भावना का प्रतीक चिन्ह भी भेट किया। विधायक वोरा ने कहा कि चित्रलेखा जी बाल्य काल से ही भागवत कथा व प्रवचन कर रही है। चित्रलेखा जी पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा है। श्री वोरा ने कहा कि श्री कृष्ण हर विधाओं में पारंगत थे। उन्होंने धर्म राजनीति समाज और नीति नियमों का व्यवस्थीकरण किया। चित्रलेखा जी के भागवत कथा व प्रवचन के उपदेश मानव जीवन के लिए कल्याणकारी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news