राजनांदगांव

जगदलपुर में सेमीनार बैठक आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान सोमवार से बस्तर संभाग दौरे पर हैं, जहां पर उन्होंने जगदलपुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र ऑडिटोरियम अल्पसंख्यकों की शैक्षणिक आर्थिक योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से चर्चा की। यहां आबकारी मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम के सभापति व पार्षदगण उपस्थित रहे।
आयोजित सेमिनार को संबोधित करते छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में किसी भी वर्ग के लोगों को कभी भी कोई परेशानियों का सामना करना न पड़े। मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप ही अल्पसंख्यक आयोग प्रदेश के हर जिले में सेमीनार के माध्यम से जानकारी ले रहे है कि उनको किसी भी प्रकार की कोई तकलीफों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है। श्री खान ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग के 15 सूत्रीय योजनाओं के बारे में जाने व योजनाओं का लाभ उठाएं। ऋण एवं जाति प्रमाण पत्र के संबंध में भी वहां उपस्थित नागरिकों को बताया कि जो बच्चे आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं, वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही जाति प्रमाण पत्र की जानकारी भी दी।