धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ सहायक एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल के दूसरे दिन फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शासन के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद किया।
इंडोर स्टेडियम कुरूद के सामने लगे तंबू में सहायक शिक्षको का धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। कल के मुकाबले आज भीड़ कुछ अधिक नजर आई। हड़ताली शिक्षकों ने गीत गजल, भजन, कविता और उद्बोधन के माध्यम से सरकार पर हमला बोल स्कूल में जारी तालाबंदी का हवाला देकर फौरन वेतन विसंगति दूर करने की मांग उठाई।
लूकेश साहू, आशीष साहू, हुलेश चंद्राकर, पीतांबर कंवर, गोपेश्वरी, देवबती ध्रुव, भूमिका साहू, ललित साहू, राजू भार्गव ने सरकार के खिलाफ माइक पर अपना विरोध दर्ज कराया। धरना प्रदर्शन में अवध यादव, हेमलाल साहू, फलेश कुर्रे, शंकरदास मानिकपुरी, रामेश्वर साहू, शिप्रा कन्नौजे, भूपेश,भेषज साहू, गोपाल ठाकुर, डिकेश्वर, डीमेश्वरी साहू, रामेश्वरी बंजारे, डोशन साहू, अनिल खुटियारे, थानेंद्र साहू, संतोष मार्कण्डे, लेखराम साहू, झगरू ध्रुव, अन्नू देवांगन आदि उपस्थित थे।