धमतरी

मीरा दातार के दरबार में चार दिवसीय उर्स
07-Feb-2023 3:21 PM
मीरा दातार के दरबार में चार दिवसीय उर्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 फरवरी।
सांप्रदायिक सौहार्द्र का प्रतीक हजरत सैय्यद अली मीरा दातार कुरुद के आस्ताने में 7 फरवरी से चार दिवसीय  उर्स मेला का आयोजन किया गया है। इस मौके पर तकरीर, कव्वाली, लंगर समेत विविध कार्यक्रम होंगे।

मीरा दातार के उर्स में भाग लेने दूर दूर के जायरिनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उर्स कमेटी की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। आस्ताने खादिम सैय्यद हसन अली बब्बू भाई ने बताया कि 7 फरवरी को हजरत मामू हम्जा रहमुतुल्लाह अलैह का उर्सपाक होगा। 8 को मां साहिबा रास्ती अम्मा और 10 फरवरी को मां साहिबा दादी अम्मा का उर्स मनाया जाएगा।

इस मौके पर तकरीर, कव्वाली और मटका पार्टी का प्रोग्राम होगा। श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने मीरा दातार के चाहने वालों से उक्त सभी प्रोग्राम में उपस्थित होकर लाभ उठाने के लिए कहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news