राजनांदगांव

सीजीपीएफ के संदर्भ में 9 को कार्यशाला
07-Feb-2023 3:21 PM
सीजीपीएफ के संदर्भ में 9 को कार्यशाला

राजनांदगांव, 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि (सीजीपीएफ) क्रियान्वयन के संबंध में 9 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे से शासकीय डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को स्थापना लिपिक के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा 1 नवम्बर 2004 से 31 मार्च 2022 के मध्य नियुक्त शासकीय सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने अथवा एनपीएस में यथावत बने रहने के विकल्प का प्रावधान किया गया है। शासकीय सेवकों से निर्धारित प्रारूप में सहमति पत्र प्राप्त कर आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई 24 फरवरी तक किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news