रायपुर

बजट का आकार धमाकेदार होगा-भगत
07-Feb-2023 3:47 PM
बजट का आकार धमाकेदार होगा-भगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी।
चंद्राकर के हर मुद्दे पर जवाब देते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत  भगत ने कहा कि इस बार का बजट धमाकेदार होने वाला है।107 लाख  टन धान की खरीदी हुई. 25 हजार करोड़ रुपए किसानों के पॉकेट में गया है। बजट का आकार भी वैसा ही होगा।

भगत ने मोहन भागवत व शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयानों पर कबीर का दोहा ‘ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोये। औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए.’ उद्धृत करते हुए कहा कि हमेशा दूसरे भावना का ख्याल रखना चाहिए, सम्मान करना चाहिए।

सूरजपुर में टीएस बाबा के बयान को लेकर भगत ने कहा कि जन सेवा ही जनार्दन सेवा है। जब हमे निर्देश और जिम्मेदारी मिलती है तो अंतिम में वोटर्स के पास ही जाते हैं. वोटर्स ही अवसर और आशीर्वाद देने का काम करते हैं। छोटी-मोटी बात को किनारा करते हुए हमको इस बात को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए। अगर ऐसी कुछ बात है तो पार्टी प्लेटफार्म के अंदर होनी चाहिए। घर की बात को बाहर करना सही नहीं। आपस में कुछ बात है तो बैठ कर बात कर लेंगे।

देश के 11 राज्यों में 20 फीसदी इथेनाल मिक्स वाले पेट्रोल की बिक्री शुरू होने पर मंत्री भगत ने कहा कि इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम, पेट्रोलियम मंत्री, कृषि मंत्री को पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी थी, लेकिन केंद्र ने अनुमति नहीं दी।
मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की योजनाओं को पीएम ने सराहा है। आप मीटिंग कर लीजिए, सम्मेलन कर लीजिए, इससे कुछ होना वाला नहीं है।

जब प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा। बीजेपी ने 15 साल खूब मौज किए। खाड़ी से डीजल मिलेगा ये सोचकर बीजेपी ने लोगों को ठग लिया। सपना दिखाया कि जमीन में सडक़ नहीं स्काईवॉक बनेगा लोग ऊपर से चलेंगे। इन्होंने लोगों को लोकलुभावन सपना दिखाया, उनके हाथ कुछ लगा नहीं. हमारी योजनाएं भूपेश बघेल के नेतृत्व में आज सफल हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news