बेमेतरा

जनचौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों और किसानों की सुनी समस्याएं
07-Feb-2023 4:38 PM
जनचौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों और किसानों की सुनी समस्याएं

बेमेतरा, 7 फरवरी। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने सोमवार को जिला कार्यालय परिसर के दृष्टि-सभाकक्ष में साप्ताहिक जनचौपाल के माध्यम से शहर सहित दूर-दराज के गांव से आए ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना। जनचौपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 23 आवेदन प्राप्त हुए।

कलेक्टर ने आवेदन लेकर आये नागरिकों को उनके आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया। इसी क्रम में थानखम्हरिया तहसील के ग्राम पदमी सिन्हा पारा के समस्त ग्रामवासियों ने गलत तरीके से नाली खनन पर कार्रवाई नहीं होने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम तरपोंगी निवासी हीराराम ध्रुव ने जनचौपाल में बताया कि उनकी अनुपस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति ने उनके मकान के दीवार के नीचे नींव खोदकर कांक्रीट कर अपना दीवार बनाया है जिससे मुझे मकान की दीवार बनाने में कठिनाई हो रही।
 इस पर कलेक्टर श्री एल्मा ने संबंधित अधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसील साजा के ग्राम मौहाभाठा निवासी दानीराम ने आवेदन में चंद्रिका सिंह एवं जीवराखन सिंह के नाम से ग्राम मौहाभाठा में स्थित कृषि भूमि दर्ज है, जिसका रकबा एवं नक्शा सुधार करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम सरदा निवासी जनक राम एवं बालाराम ढीमर ने मनेरगा टू के अंतर्गत मुर्गी शेड निर्माण की राशि के भुगतान के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ अन्तर्गत ग्राम चिचोली निवासी रुखमणी पाटले ने राष्ट्रीय परिवार सहायता और बीमा राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया।

ग्राम पंचायत डूण्डा की पूर्व सरपंच भूवनेश्वरी मानिकपुरी ने ग्राम पंचायत डूण्डा में वर्ष 2017 से 2020 के मध्य किए गए निर्माण कार्य सामग्री की राशि भुगतान के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम बैजी के ग्रामवासियों ने प.ह.नं. 25 में अनियमित रूप से राशन वितरण करने एवं राशन वितरण में अनियमितता बरतने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम भेडऩी निवासी सातो द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की राशि प्रदाय करने के लिए आवेदन दिया। इसके अलावा जनचौपाल में शौचालय निर्माण योजना, पीएम आवास योजना, अतिक्रमण हटाने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने आदि से संबंधित आवेदन मिले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news