रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। दुर्ग जिले के भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन की तबीयत बिगड़ गई है। काफी दिनों से बीमार चल रहे भसीन को रायपुर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। बता दें कि भाजपा विधायक यूरिन इंफेक्शन और न्यूरो सम्बंधित बीमारी से पीडि़त हैं। उन्हें रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया इसकी सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। वहीं उनकी तबीयत में सुधार न होने के कारण डॉक्टरों की सलाह से उन्हें गुडग़ांव मेदांता हास्पिटल रेफर किया गया। सीएम भूपेश बघेल ने परिजनों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना है।
वहीं सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और भाजपा विधायकों ने भी परिजनों से बात की। डॉक्टरों ने बताया कि 75 वर्षीय विधायक भसीन लोगों को पहचान नहीं पा रहें हैं। भाजपा जिला भिलाई अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया सहित कई नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की। भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बिचपुरिया ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल ले जाने के परिजन सहमत हैं।