दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 7 फरवरी। सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर के तत्वाधान में केंद्र सरकार के खिलाफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अभनपुर के बाहर धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया गया। उक्त धरना प्रदर्शन विधायक धनेन्द्र साहू की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण अडाणी ग्रुप ने देश को लूटा है। एसबीआई और एलआईसी को इन्वेस्टमेंट के नाम पर डुबोकर रख दिया है।
केंद्र की मोदी सरकार के अपने करीबी चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति से पूरा देश, विशेषकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार ने अडाणी समूह में एसबीआई और एलआईसी जैसे सरकारी संस्थानों से बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश करवाए हैं। उन्होंने इन संस्थानों को डुबोकर रख दिया। अडाणी की वजह से एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारक और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रभाव पड़ा है और इसकी पूरी जवाबदेही केन्द्र सरकार की है और इस महा घोटाले पर विशेष जॉच आयोग का गठन कर उचित जॉच करवाने तथा उचित कार्यवाही की मांग रखी गई।
उक्त धरना प्रदर्शन में प्रवीण साहु सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विद्याभूषण सोनवानी अध्यक्ष ब्लाक काँग्रेस कमेटी अभनपुर, देवनंदनी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर, निम्बा निम्बेकर, रेवती यादव, भुवनेश्वरी सिन्हा, यशोदा साहू, सुनील कौशल, राधाकृष्ण टंडन, मुरारी दास वैस्णव , पन्ना लाल नवरंगें,, उत्रसेन गहिरवारे , उपजित सचदेवा , पार्थ, बीरेंद्र सिन्हा , दिनेश अंबिलकर , डोमेंद्र साहू, तिलोचन साहू , नीलकमल गिलहरे , लखन लाल साहू , जयवर्धन बघेल , राकेश बघेल, रिजवान भाटी, ओमप्रकाश साहु, हरीश तारवानी, जीत गांधी, नामदास गिलहरे, मोंटू भार्गव, मुन्ना बांधे, सहदेव कोशारिया, शैलेन्द्र यादव, हीरा चंद्राकर सुमित तंबोली, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।