महासमुन्द

ढाक में आयोजित हुआ ठेठवार यादव समाज का वार्षिक सम्मेलन
07-Feb-2023 7:11 PM
ढाक में आयोजित हुआ ठेठवार यादव समाज का वार्षिक सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 7 फरवरी। कौडिय़ा देवरी परीक्षेत्र ठेठवार यादव समाज का वार्षिक अधिवेशन छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में ग्राम ढांक में संपन्न हुआ।

जैसे ही संसदीय सचिव श्री यादव व अतिथियों का काफिला ग्राम ढांक की सीमा में पहुंचा ठेठवार यादव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हुए पदाधिकारी गण व सदस्यों के द्वारा श्री यादव सहित अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात रावत नाचा नर्तक दल के साथ अतिथियों की अगुवाई करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत यादव समाज के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना से हुई। तत्पश्चात अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें चैट वार यादव समाज के पदाधिकारियों ने श्री यादव व अतिथियों का स्वागत गज माला से किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने गेटवार यादव समाज के गौरवशाली इतिहास पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण के वंशज ठेठवार यादव समाज आदि काल से लेकर आज पर्यंत तक समूचे भारतवर्ष सहित पूरे विश्व में माता कामधेनु के स्वरूप गौमाता का पालन पोषण व संवर्धन करते आ रहे हैं। इसी का परिणाम है कि प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह राजनीति हो सामाजिक हो आर्थिक हो समस्त दृष्टिकोण से यादव समाज का वर्चस्व आदि काल से आज पर्यंत तक बना हुआ है।

शास्त्रों का कहना है कि गौमाता में 33 कोटि देवी देवता विराजमान है और वह गौमाता यादव समाज के आंगन पर आदि काल से निवास करती आ रही है। जिसके कारण यादव समाज अपनी पारंपरिक धरोहर को समेटे हुए हैं और उत्तरोत्तर तरक्की  के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक व प्रदेश उपाध्यक्ष राजिम महासभा के हरीश यादव, तुलाराम यादव, विजय यादव, माधवराम यादव, निरंजन यादव, रिखी राम यादव, घनश्याम यादव, सोमनाथ यादव, दुलार यादव, टिकेश्वर यादव महेश राम यादव जीत राम यादव डीगेश यादव लक्ष्मण यादव चिंताराम यादव मायाराम यादव श्याम सुंदर यादव अक्षय यादव कुंद राम यादव केशव यादव कुलेश्वर यादव चिंताराम यादव, शालिग्राम यादव, ओम प्रकाश यादव, खिलावन यादव, गुडाराज के अध्यक्ष शंकर लाल अहीर मुन्ना राम अहीर भोजराम अहीर सीताराम अहीर ईश्वर अहीर बालकुमार अहीर सुखराम अहीर मंगल अहीर के साथ साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा राजू चंद्राकर तथा मेघनाथ यादव व बड़ी संख्या में ठेठवार यादव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हुए पदाधिकारी गण, तथा बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news