सरगुजा

युवाओं में जागरूकता नहीं होने से मतदान प्रतिशत घट रहा है-डॉ के आर आर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ में मतदान प्रतिशत में हर पंचवर्षीय चुनाव सहित अन्य चुनाव में गिरावट को देखते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया।
दरसअल छत्तीसगढ़ में मतदान प्रतिशत में गिरावट के मद्देनजर संभाग स्तर पर आयोजित इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान तथा भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा एवं बस्तर से कुल 15 प्रतिभागी राज्य स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए. राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘लोकतंत्र के सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका’ है, जिसमें प्रतिभागी के उद्बोधन की समय-सीमा अधिकतम 10 मिनट तक रखी गई थी, जिसमें प्रत्येक संभाग से 1 प्रतिभागी अर्थात् कुल 5 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
इसी कड़ी में इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक संभाग के दो-दो प्रतिभागियां को मिलाकर एक टीम रही, इस कार्यक्रम में संभाग भर के युवा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इधर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. के आर आर ने बताया कि मतदान प्रतिशत घटने के कारणों का सबसे मुख्य वजह यह है कि युवाओं में मतदान करने की जागरूकता नहीं होने की वजह से मतदान प्रतिशत घट रहा है, जिसको लेकर इलेक्शन क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को जोडऩे की कोशिश की जा रही है, और उन्हें लोकतंत्र के बारे में भी बताया जा रहा है।