सरगुजा

अधजला राशनकार्ड, जॉब कार्ड सहित वन अधिकार पट्टा से संबंधित दस्तावेज मिले पंचायत कार्यालय परिसर में
07-Feb-2023 8:07 PM
अधजला राशनकार्ड, जॉब कार्ड सहित वन अधिकार पट्टा से संबंधित दस्तावेज मिले पंचायत कार्यालय परिसर में

नायब तहसीलदार पहुंचे मौके पर, दस्तावेजों को उठवाया

बिना अनुमति जलाये दस्तावेज-ग्रामीणों का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 7 फरवरी।
सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कटिंदा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चित्र वाला रोजगार गारंटी जाब कार्ड, राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा से संबंधित सहित अन्य दस्तावेज अधजले पंचायत भवन परिसर में मिले। इसकी सूचना ग्रामीणों ने सरपंच व तहसीलदार को दी। ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार आईसी यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।  राशन कार्ड, रोजगार गारंटी कार्ड , वन अधिकार पट्टा से संबंधित जमा फार्म सहित अन्य शासकीय दस्तावेज अधजले मिले। तत्काल सरपंच-सचिव से शासकीय दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की तथा दस्तावेज जलाने को लेकर अनुमति के संबंध में पूछताछ की, जिस पर सरपंच-सचिव ने अनुमति नहीं होने की बात कही। 

सभी अधजले दस्तावेजों को बोरे में भरकर पंचायत भवन में रखवाया गया तथा पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए तहसीलदार गरिमा ठाकुर को पत्र पंचनामा प्रेषित किया गया।

राजकुमार, हुलास दास , बिहारी यादव सहित दर्जनों  ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021-22 वन अधिकार पट्टा बनाने के लिए फॉर्म पंचायत कार्यालय में भरा गया था, कुछ फार्म कचरे के ढेर में  मिले हैं, तो कुछ फर्म जल गये। साथ ही राशनकार्ड व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की फोटो वाला रोजगार गारंटी जॉब कार्ड भी मिला है, जो निंदनीय है। यह सरपंच-सचिव की लापरवाही के कारण ऐसा कृत्य हुआ है। इस पर जांच होनी चाहिए और सरपंच-सचिव पर कार्रवाई की जानी चाहिए। 

इस संबंध में लखनपुर तहसीलदार गरिमा ठाकुर से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिवानी जायसवाल को इस संबंध में जानकारी दी गई है और उनके द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे को जांच कर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।

लखनपुर जनपद कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे से इस संबंध में पूछे जाने पर उनके द्वारा कहा गया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news