सूरजपुर

सडक़ बनने से राहत, धूल से मिली निजात
07-Feb-2023 8:08 PM
सडक़ बनने से राहत, धूल से मिली निजात

प्रतापपुर, 7 फरवरी। प्रतापपुर शहर के लोग सडक़ में गड्ढों और धूल से परेशान थे, लेकिन अब उन्हें गड्ढों के साथ धूल से निजात मिल रही है। विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के प्रयास से नगर के अंदर चारों ओर पुरानी सडक़ में डामर की मोटी परत चढ़ाई जा रही है। 

सडक़ निर्माण की निगरानी कर नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने बताया कि वर्तमान में प्रतापपुर से भैयाथान तक सडक़ निर्माण हो रहा है। नगर के अंदर भी चारों ओर पीडब्ल्यूडी की सडक़ है, लेकिन कई वर्षों से इनका नवीनीकरण नहीं हुआ था, जिस कारण सडक़ों में गड्ढे हो रहे थे, धूल से लोग परेशान थे। चूंकि पीडब्लूडी द्वारा अब भैयाथान सडक़ बनाई जा रही है।

उन्होंने मंत्री से निवेदन किया था कि शहर की सडक़ भी बनाने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करें। सडक़ की स्थिति को देखते हुए तथा नगरवासियों को राहत पहुंचाने डॉ. प्रेमसाय सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया था, जिसके बाद नगर की सभी मुख्य सडक़ों में डामर की मोटी परत चढ़ाई जा रही है, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।

भैयाथान तक बन रही सडक़ और नालियां
प्रतापपुर से भैयाथान तक कुछ वर्ष पहले सडक़ बनी थी, लेकिन घटिया निर्माण के कारण इसकी स्थिति दयनीय हो गई है और चलना मुश्किल है। स्थिति यह है कि प्रतापपुर से लोग सूरजपुर जाने इस रास्ता का प्रयोग न कर भटगांव भैयाथान होकर जाते हैं। अब लोगों को राहत पहुंचाने प्रतापपुर से भैयाथान तक सडक़ निर्माण का काम शुरू हो गया है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सडक़ के लिए करीब 32 करोड़ की स्वीकृति शासन से मिली है। इसके तहत जहां पर ज्यादा सडक़ खराब है, वहां नए सिरे से बनाई जाएगी तथा जहां कम खराब है वहां डामरीकरण किया जाएगा। अभी सरहरी से प्रतापपुर के बीच लगभग हिस्सा पूरा कर लिया गया है, सडक़ के दोनों ओर नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि इसी टेंडर में कई जगह छोटे बड़े पुल-पुलियों का निर्माण भी होना है।

बहरहाल कई सालों से सडक़ की स्थिति के कारण तकलीफ उठा रहे लोगों के लिए सडक़ निर्माण राहत लेकर आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news