कोण्डागांव
फर्जी दस्तावेज से नौकरी, एएनएम को बर्खास्त किया जाय - आप जिलाध्यक्ष
07-Feb-2023 9:12 PM

कोंडागांव, 7 फरवरी। जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी कोंडागांव शंकर लाल नेताम ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रही एएनएम को तत्काल बर्खास्त किया जाय।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में आरोप लगाते बताया कि एक शिक्षक द्वारा अपनी पत्नी की बहन ममता गड़पांडे को स्वास्थ्य विभाग में एएनएम पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाया गया था। ममता गड़पांडे जो कि राजनांदगांव जिले की निवासी है का फर्जी दस्तावेज बना कर फर्जी निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड वोटर आईडी बनवाया गया व फर्जी दस्तावेज के जरिए कोंडागांव जिले में खनिज न्यास निधि से एएनएम पद पर नियुक्ति दिलाया गया। उसकी नियुक्ति में नियमों का उल्लंघन किया गया है। आम आदमी पार्टी फर्जी तरीके से नियुक्त किए गए एएनएम को बर्खास्त करने की मांग करती है।