बस्तर

3 भाई-बहनों में थीं सबसे बड़ी
जगदलपुर, 7 फरवरी। मंगलवार की दोपहर नगरनार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से उसे मेकाज भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि नगरनार निवासी नाबालिग कक्षा 12वीं की छात्रा थीं, 3 भाई-बहनों में सबसे बड़ी भी थी, मंगलवार को पिता व मां जो कि नगरनार के एनएमडीसी में काम करते हंै, वे अपने काम में चले गए, जबकि भाई-बहन स्कूल पढ़ाई करने के लिए चले गए व दादी जो कि आंगनबाड़ी में मितानिन के पद पर हंै, वे भी अपने काम से मीटिंग में गई हुई थी। घर में कोई भी नहीं था, जबकि मृतिका को दोपहर तक घर के बाहर देखा गया।
दोपहर के बाद जब परिजन घर आए तो नाबालिग को घर पर नहीं मिलने पर आवाज दी, जहां घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने बिना देर किए फांसी के फंदे को काटकर नाबालिग को नीचे उतारा, उसके बाद उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे मेकाज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जहां से पीएम के लिए भेज दिया गया।