दन्तेवाड़ा

बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह
07-Feb-2023 9:49 PM
बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली / किरंदुल, 7 फरवरी। किरंदुल नगर में बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रविवार को स्थानीय मंगल भवन में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार, एसडीएम अरुण कुमार सोम, एडिशनल एसपी आरके बर्मन, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी, आर्सेलरमित्तल महाप्रबंधक राघवेलु, वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा समेत अन्य अतिथि रहे।

 सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पुष्पगुच्छ के साथ सभी अतिथि का स्वागत के पश्चात कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सिंह द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। मंच का संचालन एसोसिएशन के सचिव विपलव मालिक द्वारा शेरो शायरी के साथ मंच का संचालन कर सभी अतिथियों का मनोरंजन करते समा बांधे रखा।

कार्यक्रम के दौरान एनएमडीसी के सिविल विभाग के उप महाप्रबंधक लखबीर सिंह का दोणोमलाई स्थानांतरण व उप महाप्रबंधक सिविल एसआरके राव का हैदराबाद स्थानांतरण होने पर एसोसिएशन द्वारा शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई साथ ही उनके कार्यकाल में मिले अच्छे सहयोग के लिए एसोसिएशन ने उनका धन्यवाद दिया।

 पवन एंड ग्रुप द्वारा म्यूजिकल नाइट संगीत में संध्या आर्केस्ट्रा प्रारंभ कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया गया पवन एंड ग्रुप के कलाकारों ने मनमोहन गीत गाकर सभी का मनोरंजन कराया। सभी ने भोजन करते हुए भी कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।

 कार्यक्रम के दौरान जनरल नॉलेज की छोटी-छोटी सवाल पूछे जा रही थी, जिन अतिथि द्वारा जवाब दिया जा रहा था उन्हें एसोसिएशन की तरफ से उपहार प्रदान किया गया।

 बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा प्रथम बार भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया था सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।

 कार्यक्रम में एनएमडीसी महाप्रबंधक उत्पादन एसबी सिंह, सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष लखबीर सिंह, श्रीनिवास रामनाथ, महाप्रबंधक एसपी  थ्री भान सिंह यादव,  इंटेक्स सचिव एके सिंह, एसकेएमएस सचिव राजेश संधू,एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सिंह सचिव विप्लव मलिक, उपाध्यक्ष हरिशंकर मुखर्जी, शशि भूषण तिवारी, कोषाध्यक्ष बाबूराव, सह सचिव अमन, विजय ऑफिस ऑफिस सेक्रेटरी माधवराव, अमृत सिंह सुरेंद्र नायक, बबलू सिद्दीकी, संजय सोनी, राजेश्वर प्रसाद, शरद मिश्रा, लक्ष्मी देवी, राजेंद्र सक्सेना, निशू त्रिवेदी, आशीष मिश्रा, विपुलराय, नवीन राय,सुरेश मनीष गुरु,  आजाद सक्सेना, आरसी प्रसाद, मनोज सिंह, पंकज सोनी, दुर्जन सिंह, ए एन तिवारी, अमृत टंडन समेत अन्य अतिथि व कांट्रेक्टर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news