कवर्धा

कबड्डी के प्रतिभागियों को रेंगाखार थाना प्रभारी ने किया सम्मानित
09-Feb-2023 2:30 PM
कबड्डी के प्रतिभागियों को रेंगाखार थाना प्रभारी ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9  फरवरी।
विकासखंड के सुदूर वनांचल के रेंगाखार जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम आमाखोडरा व भेलवाटोला में ग्राम खेल समिति व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने ग्राम से जिला स्तर पर कराए गए कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। गौरतलब है कि सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत कबीरधाम जिले में नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में ग्राम खेल समिति का गठन किया गया है। ग्राम खेल समिति के माध्यम से गांव के युवाओं को मुख्यधारा से जोडक़र अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुलिस विभाग द्वारा तैयारी किया जाता है। इसी कड़ी में ग्राम खेल समिति द्वारा पूरे जिले के थाना क्षेत्रों में गांव में कबड्डी प्रतियोगिता रखा गया था गांव के विजेताओं में से प्रतिभागी टीमों को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिला था, जिसमें कबीरधाम जिले में 35 टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया था।  

कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी व ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों के माध्यम से पुरस्कृत किए जाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें थाना प्रभारी ने प्रतिभागियों को क्रम से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्री रावटे द्वारा साइबरक्राइम यातायात के नियमों के विषय में महिला संबंधी अपराध व अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और जनता का परस्पर संबंध होता है पुलिस व जनता के बीच संबंध विकसित करने के उद्देश्य से जिले के पुलिस कप्तान लाल उमेद सिंह के प्रयास से सामुदायिक पुलिसिंग के दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
 

लोगों को पुलिस से जोडऩे के लिए कई रचनात्मक कार्य  पुलिस कप्तान के निर्देशन में किए जा रहे हैं जिसका प्रतिफल प्राप्त हो रहा है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल समितियों के माध्यम से जन सामान्य से पुलिस का जुड़ाव हो रहा है जिसका असर भी अब देखने को मिल रहा है। इस तरह ग्राम खेल समिति के प्रतिभागियों को थाना प्रभारी व जनप्रतिनिधियों  द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news