बीजापुर

77 राजस्व प्रकरणों का निराकरण, तहसील कार्यालय में शिविर
10-Feb-2023 8:25 PM
77 राजस्व प्रकरणों का निराकरण,  तहसील कार्यालय में शिविर

भोपालपटनम, 10 फरवरी। गुरुवार को तहसील कार्यलय में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आय, जाति, निवास, प्रमाण पत्र, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरस्ती व अन्य सभी राजस्व विभाग के कार्यों का निराकरण किया गया। तहसीलदार सूर्यकांत घरत, पटवारी हितवारी कश्यप, पटवारी देवेंद्र, व अन्य कर्मचारियों द्वारा शिविर में आये प्रकरणों का निराकरण किया गया।  

जाति प्रमाण पत्र के 30, निवास प्रमाण पत्र के 25 सीमांकन 2 अभिलेख सुधता 3 नामांतरण 1 व अन्य 14 प्रकरणों के आवेदन जमा किए गए। तहसीलदार ने बताया कि राजस्व शिविर भोपालपटनम ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 13 फरवरी को उप तहसील कार्यालय मडेद 17 फरवरी ग्राम पंचायत भवन कोतुर, 20 फरवरी को पंचायत भवन बारेगुड़ा, 23 फरवरी पंचायत पामगल 27 फरवरी पंचायत भवन चेरपल्ली तहसीलदार होगा। राजस्व संबंधित सभी प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news