नारायणपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 11 फरवरी। नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने घर में घुसकर भाजपा नेता के सिर में गोली चला दी। इस हमले से भाजपा नेता बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें छोटे डोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद 40 किलोमीटर दूर नारायणपुर जिला अस्पताल में भेज दिया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। घटना की पुष्टि नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार छोटे डोंगर थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर रात करीब 8 बजे भाजपा नेता सागर साहू अपने घर में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान कुछ नक्सली अचानक घर के अंदर घुस आए और उन्होंने भाजपा नेता के सिर में गोली चला दी, इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।
इधर, गोली चलने की आवाज सुनाई देते ही आसपास के लोग घर आ पहुंचे, और आनन-फानन में घायल भाजपा नेता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल भाजपा नेता को जिला अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।