सूरजपुर

अंडर ब्रिज का विरोध, ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर लिखा पत्र
11-Feb-2023 9:54 PM
अंडर ब्रिज का विरोध, ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर लिखा पत्र

ग्रामीणों ने की ओवर ब्रिज बनाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 11 फरवरी। सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत भंवराही स्थित रेल्वे फाटक के समीप रेलवे विभाग द्वारा यू आकार का अंडर ब्रिज बनाये जाने के विरोध में ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर आसपास ग्रामों के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर सहित केंद्रीय मंत्री,विधायक व रेलवे विभाग के नाम पत्र लिखकर ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार भंवराही से डुमरीया एनएच 43 पहुँच मार्ग के बीच ग्राम भंवराही में रेल्वे फाटक में यू टाईप का रास्ता के साथ अन्डर ब्रिज बनाया जा रहा है। जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि अंडर ब्रिज बनाए जाने से दुर्घटना बढऩे के साथ क्षेत्र में भारी वाहनों का आना निषेध हो जाएगी। जिससे क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत के लोगों को काफी असुविधा होगी। तथा रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर ब्रिज में पानी निकासी नहीं होने से बरसात के दिनों कीचड़ व जल भराव होता है। जिससे आवागमन बाधित होने का खतरा भी बना रहता है। यही कारण है कि क्षेत्र के ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधियों ने अन्डर ब्रिज बनाए जाने का विरोध करते हुए ओव्हर ब्रिज बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। जिसकी शिकायत कलेक्टर,विधायक,केंद्रीय मंत्री सहित रेलवे के उच्चाधिकारियों से की गई है।

कलेक्टर ने एसडीएम को भेज वस्तुस्थिति का लिया जायजा

 ग्राम सभा के पारित प्रस्ताव के साथ अंडर ब्रिज नहीं बनाए जाने के साथ कलेक्टर के नाम जनदर्शन कार्यक्रम में ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधियों ने ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग करते हुए आवेदन पत्र सौंपा था। जिस पर कलेक्टर ने बीते गुरुवार को एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार ओपी सिंह को मौके पर भेजा था। उन्होंने ने मौके पर पहुँच वस्तु स्थिति का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधियों व रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की थी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू, महामंत्री सुनील साहू,जिला कांग्रेस सचिव राजू गुप्ता,जमशेद खान, मो. टिंकू, जगरनाथ सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ग्राम सभा में अंडर ब्रिज के स्थान पर ओवर ब्रिज बनाए जाने का प्रस्ताव पारित कर केंद्रीय मंत्री, विधायक, कलेक्टर व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेजा है।

ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा में अंडर ब्रिज के स्थान पर ओवर ब्रिज बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। कार्रवाई की सत्य प्रतिलिपी संलग्न कर सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान को सौंपा है।

इस संबंध में एसडीएम सूरजपुर रवि सिंह ने कहा कि चूंकि पूरा मामला रेलवे विभाग व सेंट्रल एजेंसी से जुड़ा हुआ है। ग्रामीण ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं जिसमें बजट भी ज्यादा लगेगा जिसकी जानकारी रेलवे के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। इस विषय पर निर्णय रेलवे को लेना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news