कांकेर
कोरर हादसा: गंभीर 8वें बच्चे की अस्पताल में मौत
14-Feb-2023 7:43 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर/ रायपुर, 14 फरवरी। कांकेर के कोरर में 9 फरवरी को हुए ट्रक -ऑटो भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल 8 वर्षीय गौतम मंडावी की भी इलाज के दौरान अंबेडकर अस्पताल रायपुर में मंगलवार की सुबह मौत हो गई। ज्ञात हो कि गुरुवार को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के पास कोरर के घोड़दा में सडक़ दुर्घटना में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। घटना में एक स्कूली बच्चा और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस तरह इस हादसे में मरने वालों की संख्या 8 पहुंच गई। इस दुर्घटना में घायल ऑटो चालक का इलाज राजधानी के अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है।